#1 एक अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में शतक और 3 कैच लपकने वाले पहले बल्लेबाज़
साल 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज़ में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने लम्बे शॉट मारने की काबिलियत के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग का नमूना भी दिखाया। सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने बल्ले से 111 रन बनाने के साथ साथ फ़ील्डिंग करते हुए तीन कैच भी लपके, और किसी अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में ऐसा करने वाले वो विश्व के सबसे पहले खिलाड़ी बने।
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने डैरन ब्रावो, दिनेश रामदीन और कीमो पॉल का कैच लपकते हुए उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप यादव की गेंद पर रोहित शर्मा ने सबसे पहले ड्वेन ब्रावो का कैच पकड़ा, और उसके बाद भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर रामदीन और कीमो पॉल के कैच लपके।
इसके साथ-साथ एक वनडे पारी में 150+ रन और 3 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है ।