मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट की वजह से पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनके चोटिल होने से मुंबई इंडियंस की टीम को तगड़ा झटका लगा है। कमिंस पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट खेल रहे थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 13 टेस्ट मैच खेले। इसकी वजह से उनकी पीठ में दर्द था और अब इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। चोट ज्यादा गहरी ना हो इसलिए उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है। वहीं उनके जाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम किसी उपयुक्त तेज गेंदबाज को तलाश करना चाहेगी जो कि कमिंस की ही तरह गेंदबाजी कर सके। वैसे आईपीएल नीलामी के दौरान कई गेंदबाज ऐसे रहे थे जिनके लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। ये खिलाड़ी अच्छे टी20 गेंदबाज हैं लेकिन नीलामी के दौरान इन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। ऐसे में मुंबई इंडियंस इनमें से कोई एक गेंदबाज को चुन सकते है और ये कारगर साबित हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन-कौन से गेंदबाज हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस पैट कमिंस की जगह टीम में शामिल कर सकती है।