4.भारत vs वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2011
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2011 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया। शिवनारायण चंद्रपाल के शानदार शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए। जवाब में पूरी भारतीय टीम 209 रनों पर धराशायी हो गई। हालांकि भारत ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में महज 180 रनों पर ढेर कर दिया।
भारत को जीत के लिए 276 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने 55 रनों की इनिंग खेलकर भारत के लिए जीत की नींव रख दी। गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ ने भी उपयोगी पारियां खेली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 148 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के थोड़ा करीब पहुंचाया। सचिन के आउट होने के बाद वेरी-वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत के अंजाम तक पहुंचाया।