3.वेस्टइंडीज vs भारत, दिल्ली, 1987
1987/88 में वेस्टइंडीज की टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आई। दिल्ली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम मात्र 75 रनों पर ऑलआउट हो गई। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 127 रनों पर समेट कर भारत को मैच में वापस ला दिया।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया, और दिलीप वेंगसरकर के शानदार शतक की मदद से 327 रन बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 276 रनों का टार्गेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने मात्र 114 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। भारतीय स्पिनर अरशद अयूब ने ग्राडन ग्रीनिज, डेसमंड हेंस और विंस्टन डेविस के विकेट निकालकर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी। लेकिन यहीं से बाजी पलट गई और महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने 111 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 5 विकेट से जीत दिला दी।