1.भारत vs इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
शायद ये भारत के सबसे बेहतरीन रन चेज में से एक था। साल था 2008 और इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी। पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 316 रन बनाए। एंड्रयू स्ट्रॉस ने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 241 रनों पर ही सिमट गई और इंग्लैंड को 75 रनों की लीड मिली।
दूसरी पारी में भी एंड्रयू स्ट्रॉस ने शतक लगाया और इस तरह से भारत को 387 रनों का टार्गेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के आखिरी सेशन में सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने आतिशी पारी खेल भारतीय टीम के इरादे जाहिर कर दिए। सहवाग ने 68 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया।
मैच के आखिरी दिन विश्व के दो बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण आउट होकर पवेलियन में थे और भारत का स्कोर था 224 पर 4। भारत मुश्किल में था, लेकिन यहीं से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला और 169 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। सचिन तेंदुलकर ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं युवराज सिंह ने 85 रन बनाए।