सुरेश रैना और इरफान पठान के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराया जो श्रीलंका में मेहमान टीम द्वारा अभी भी लक्ष्य का सफल पीछा करने के मामले में शीर्ष पर है। श्रीलंका ने इस मैच से पहले घर में 28 मैच नहीं हारे थे, जिसमें उसने 250 से अधिक का स्कोर बनाया हो। यह जीत हालांकि भारत के लिए लाभदायक रही और उसने अगले दो मुकाबले पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 286 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भारत को दिया। जवाब में भारत गौतम गंभीर के शतक की बदौलत 35वें ओवर तक सुखद स्थिति में था। मगर श्रीलंका ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर मैच में वापसी की। भारत को 12 ओवर में 91 रन की दरकार थी तब इरफान पठान और सुरेश रैना क्रीज पर थे। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट की जीत दिला दी। परिणाम : भारत 288/5 ने श्रीलंका 286/5 को पांच विकेट से हराया।