यह मुकाबला वर्षा से प्रभावित चल रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने फवाद आलम और सोहेल मकसूद की शानदार प्रदर्शन से मैच जीत लिया। श्रीलंका में मेहमान टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करने के मामले में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा और 45 ओवर में यह स्कोर हासिल करना बड़ी उपलब्धि रहा। बारिश के कारण 45 ओवर के मैच में मिस्बाह उल हक ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका ने लड़खड़ाते हुए भी 45 ओवर में 275 रन बनाए। दूसरी पारी में अहमद शहजाद के अलावा शीर्ष बल्लेबाज प्रभावित करने में असफल रहे। पाकिस्तान एक समय हार की कगार पर था। टीम को 7 रन प्रति ओवर बनाने की जरुरत थी जब शोएब मकसूद और फवाद आलम क्रीज पर थे। दोनों ने समझदारी से बल्लेबाजी की और सांस थाम देने वाले मुकाबले में एक गेंद शेष रहते पाकिस्तान को जीत दिलाई। परिणाम : पाकिस्तान 277/6 ने श्रीलंका 275/7 को डकवर्थ लुईस पद्धति से चार विकेट से हराया