5 शीर्ष मौके जब मेहमान टीम ने श्रीलंका में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया

younis
#4) पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा, 1 अगस्त 2015 को कोलंबो में दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20
anwar-ali-1469947129-800

ऐसा लगता है कि पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने की आदत सी हो चुकी है। इस मैच में पाक के 9वें क्रम के बल्लेबाज अनवर अली चमके। उन्होंने पाकिस्तान को हार के मुंह से बाहर निकालकर जीत दिलाई। यह जीत श्रीलंका में मेहमान टीम द्वारा टी20 में सर्वाधिक लक्ष्य का पीछा करने के मामले में शीर्ष पर है। अनवर अली ने 9वें क्रम पर 46 रन की पारी खेली जो इस प्रारूप में अब तक सर्वश्रेष्ठ है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की गैरअनुभवी टीम ने 20 ओवर में 172 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 40 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अफरीदी ने 22 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा। अफरीदी के आउट होने के बाद श्रीलंका की मैच पर पकड़ मजबूत थी। पाक को 35 गेंद पर 66 रन की दरकार थी, जबकि उसके तीन बल्लेबाज शेष थे। अली ने तब 17 गेंदों में 46 रन की तूफानी पारी खेलकर मेजबान टीम को हैरान कर दिया। मैच रोमांचक हो गया जब मलिंगा ने 19वें ओवर में दो विकेट ले लिए, हालांकि पाक जीत दर्ज करने में कामयाब हो गया। परिणाम : पाकिस्तान 174/9 ने श्रीलंका को 172/7 को एक विकेट से हराया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications