इरफान पठान ने अपने भाई युसूफ पठान के साथ मिलकर भारत को श्रीलंका पर यादगार जीत दिलाई थी। भारत एक समय हार की कगार पर था, लेकिन पठान बंधुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को तीन विकेट की रोमांचक जीत दिलाई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 172 रन बनाए। भारत ने जल्द ही दो विकेट गंवा दिए। युवराज सिंह और सुरेश रैना ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों के जैसे बिखर गई। मेहमान टीम ने 34 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। भारत 115/7 संकट में था और उसे 27 गेंदों में 59 रन की जरुरत थी तब इरफान को अपने बड़े भाई युसूफ पठान का क्रीज पर साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चार गेंद शेष रहते मैच जिता दिया। युसूफ पठान को मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। परिणाम : भारत 174/7 ने श्रीलंका को 171/4 को तीन विकेट से हराया।