#4 क्रिस गेल (कैरिबियन प्रीमियर लीग)
कैरेबियाई खिलाड़ी विश्व भर में टी20 मैचों के लिए जाने जाते हैं। क्रिस गेल भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। यूं तो गेल दुनिया भर के तमाम लीगों में खेलते हुए नजर आते हैं मगर कैरीबियन प्रीमीयर लीग उनकी घरेलू टी-20 लीग है। क्रिस गेल ने सीपीएल में जमैका तलाहवाज व सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से मैच खेले हैं। उन्होंने अपने सीपीएल कैरियर में 66 मैचों की 64 पारियों में 2111 रन बनाए हैं, जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 111* रन है। गेल ने यह रन 42.22 की शानदार औसत और 132.76 के स्ट्राइक रेट के साथ अपने नाम किए हैं।
#3 कामरान अकमल (पी एस एल)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल पीएसएल में पेशावर जाल्मी की टीम से खेलते हैं। अकमल पीएसएल के इतिहास में दो शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 34 मैचों की 33 पारियों में 929 रन बनाए हैं जिनमें उनका औसत 29.96 और स्ट्राइक रेट 133.28 का रहा है। उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं।