एबी डीविलियर्स ने साल 2010 में एक कैलेंडर वर्ष में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांच शतक लगाए। इस दौरान कोई भी दक्षिण अफ्रीका का खिलाड़ी इससे ज्यादा वनडे शतक नहीं बना पाया। बेहतर औसत और स्ट्राइक रेट के चलते एबी डीविलियर्स ने कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ दिया। कुल मिलाकर, एबी डीविलियर्स ने लगभग 50 रनों के औसत से 8 शतक, 17 अर्धशतक और 92 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,880 रन बनाए। हालांकि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय स्कोर 176 है, जो कि 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। लेकिन 2007 से 2011 के दौरान एबी डी विलियर्स का सर्वोच्च स्कोर 121 रन था। हाशिम अमला के साथ मिलकर एबी डीविलियर्स एक छोर से रनों के बौछार करने में कभी पीछे नहीं रहे और खुद को टीम के एक अहम खिलाड़ी के तौर पर काबिज करने में भी कामयाबी हासिल की। साल 2010 एबीडी के लिए वह कामयाब साल रहा जब उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में करियर के सर्वश्रेष्ठ 5 शतक बनाए।