भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह का बल्ला भी साल 2007 से 2011 के दौरान खूब चमका। इस दौरान युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं। उनकी पारियों की खास बात तो ये रही कि इस दौरान युवराज की तुलना में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जिसने उनसे ज्यादा छक्के लगाए हों। युवराज सिंह के लिए 2007 का विश्व टी-20 और 2011 का विश्व कप काफी अहम साबित हुआ है। दोनों टूर्नामेंट में ही युवराज ने टीम इंडिया की जीत में खासा योगदान दिया। युवराज सिंह की बदौलत ही टीम दोनों विश्व कप में जीत का स्वाद चखने में कामयाब हो पाई थी। ये दोनों टूर्नामेंट ही युवराज के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुए। इस दौरान युवराज सिंह ने काफी रन बटोरे। 2007-2011 के दौरान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में युवराज सिंह तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना पाने में सफल हो पाए। युवराज ने इस अवधि के दौरान 3,000 से अधिक रन बनाए। 99 मैचों में 38 की औसत से युवराज ने 3,141 रन अपने नाम किए। इसमें युवराज ने पांच शतक और 18 अर्धशतक भी ठोक डाले। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 90 की रही। सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले युवराज सिंह ने इस दौरान सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए। युवराज ने इन 4 सालों में 82 छक्के लगाए। इसके बाद क्रिस गेल का नंबर आता है जिन्होंने इस दौरान 77 छक्के ही लगाए।