सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, एमएस धोनी और युवराज सिहं जैसे स्टार खिलाड़ियों के बीच इस दौरान गौतम गंभीर भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। गंभीर की साल 2011 के विश्व कप के फाइनल में खेली गई पारी आज भी हर किसी के जहन में ताजा होगी। हालांकि गौतम गंभीर कभी लोगों का ध्यान अपनी और ज्यादा नहीं खींच पाए। लेकिन जब भी उनका बल्ला बोलता तो विरोधी खेमे को शांत करके ही दम लेता। गौतम गंभीर ने भारत के लिए वनडे में कई खास पारियां खेली। साल 2007 और साल 2011 के दौरान गौतम गंभीर ने लगभग 45 के औसत से 3,200 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 90 रहा। गौतम गंभीर ने इस दौरान 8 शतक भी लगाए। वहीं 86 वनडे मैचों में में 19 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे।
Edited by Staff Editor