साल 2016 में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़

quinton-de-kock-1483159511-800

सभी क्रिकेटरों के जीवन में एक बेहतरीन मौका आता है। जब वह अपने जीवन के बेहतरीन फॉर्म में होता है। जिसमें से कई इस अपने पूरे करियर में बरकरार रखते हैं। जबकि कईयों के फॉर्म में काफी उतार-चढ़ाव वाले भी होते हैं। मौजूदा दौर में क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में जिसमें हर फॉर्मेट में रन बनाना आसान नहीं होता है। क्योंकि हर प्रारूप अपने आप में अलग विधा है। ऐसे में इस साल विराट कोहली का बल्ला सभी फॉर्मेट में जमकर बोला, उन्होंने पूरे साल 86.5 के औसत से रन बनाये हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका प्रदर्शन पूरे साल सभी फॉर्मेट में शानदार रहा है। इस लिस्ट में कोहली शीर्ष पर हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोहली ने इस साल कमाल का खेल दिखाया है।

क्विंटन डी कॉक-1781 रन

क्विंटन डी कॉक के लिए ये साल काफी यादगार रहा है। उन्होंने अपनी शानदार पारियों से विपक्षी टीमों को मैच से बाहर करने का काम किया है। इसी वजह से वह इस साल वनडे के आईसीसी प्लयेर ऑफ़ द ईयर भी बने हैं। डी कॉक इस साल सब मिलाकर 37 पारियों में 53.96 के औसत से 14 अर्धशतक की मदद से 1781 रन बनाये हैं। सेंचूरियन में हुए वनडे मैच में डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन की पारी खेली थी। उसके बाद होबार्ट टेस्ट में डी कॉक ने निचले क्रम पर आकर शानदार बल्लेबाज़ी की थी। 8 टेस्ट मैचों में 78.61 के स्ट्राइक रेट और 63.18 के औसत डीकाक ने 695 रन बनाये हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 108.61 के स्ट्राइक रेट और 57.13 के औसत से 857 रन बनाये हैं। डेविड वॉर्नर-2374 रन एक खिलाड़ी जिसने आईसीसी टेस्ट टीम और वनडे टीम ऑफ़ द इयर में जगह बनाई है। वह डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने इस साल टेस्ट में 41.55 के औसत से 19 पारियों में 748 रन बनाये हैं। लेकिन वनडे में वॉर्नर ने 23 पारियों में 63.09 के औसत और 105.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। वॉर्नर ने इस साल 7 शतक और 4 अर्धशतक बनाये हैं। जबकि 10 टी-20 में उन्होंने 238 रन बनाये हैं। इस वॉर्नर ने 52 पारियों में कुल मिलाकर 47.48 के औसत से रन बनाये हैं और 16 अर्धशतक जड़े हैं। स्टीव स्मिथ-2406 ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये साल बहुत ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ ने पूरे साल जबरदस्त खेल दिखाया। स्मिथ ने इस साल 53.46 के औसत से 2406 रन बनाये। स्मिथ ने इस साल टेस्ट में 18 पारियों में 71.93 के औसत से 1079 रन बनाये हैं। जिनमें 4 शतक शामिल हैं। जबकि वनडे में स्मिथ ने 50.17 के औसत से 3 शतक की मदद से 1154 रन बनाये हैं। टीम ने बीते साल के अंत में 3 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की। उसके बाद टेस्ट में भी पाकिस्तान से अबतक दो मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की सबसे यादगार पारी बीते साल की 165 रन की रही है। जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ये पारी खेली थी। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी ग्राउंड पर 443 रन बनाये थे। इसके अलावा स्मिथ आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द इयर में 12वें स्थान पर थे। जो रूट-2570 रन जो रूट ने इस साल 17 टेस्ट में 49.23 के औसत से 3 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 1477 रन बनाये हैं। जिसकी मदद से इंग्लैंड ने भारत और बांग्लादेश के दौरे पर थोड़ी बहुत चुनौती दे सकी। रूट इसी वजह से इस साल आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द इयर में शामिल हुए हैं। उन्होंने 61.23 के औसत से 14 पारियों में 796 रन बनाये हैं। जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में रूट ने 9 पारियों में 297 रन बनाये थे। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। कुल मिलाकर 55 पारियों में 50.39 के औसत से 23 अर्धशतक लगाये थे। जो रूट की बीते साल की यादगार पारी पाकिस्तान के खिलाफ मेनचेस्टर में 254 रन बनाये थे। विराट कोहली- 2595 रन विराट कोहली ने इस साल सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट में कोहली ने 4 शतक जिसमें 3 दोहरे शतक की मदद से 75.93 के औसत से 1215 रन बनाये हैं। वहीं वनडे में कोहली ने 3 शतक और 100 के स्ट्राइक रेट और 92.37 के औसत से 739 रन बनाये हैं। साथ ही 13 टी-20 मैचों में कोहली ने 641 रन बनाये हैं। टी-20 में कोहली ने 106.83 के सुपरमैन औसत और 140.26 के स्ट्राइक रेट से 7 अर्धशतक बनाये हैं। साथ ही वह 7 बार नाबाद रहे हैं। कोहली कुल मिलाकर बीते साल 41 पारियों में 7 बार ही इकाई के स्कोर में आउट हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में दोहरा शतक बनाया था। जो यादगार था। टी-20 वर्ल्डकप में कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी बीते साल की सबसे यादगार पारी थी। ऐसे में कोहली को इस साल का आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द इयर का कप्तान चुना जाना चाहिए था। क्योंकि उनका औसत कुल मिलाकर 41 पारियों में 86.50 के औसत से रन बनाये हैं।

Edited by Staff Editor