
विराट कोहली ने इस साल सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट में कोहली ने 4 शतक जिसमें 3 दोहरे शतक की मदद से 75.93 के औसत से 1215 रन बनाये हैं। वहीं वनडे में कोहली ने 3 शतक और 100 के स्ट्राइक रेट और 92.37 के औसत से 739 रन बनाये हैं। साथ ही 13 टी-20 मैचों में कोहली ने 641 रन बनाये हैं। टी-20 में कोहली ने 106.83 के सुपरमैन औसत और 140.26 के स्ट्राइक रेट से 7 अर्धशतक बनाये हैं। साथ ही वह 7 बार नाबाद रहे हैं। कोहली कुल मिलाकर बीते साल 41 पारियों में 7 बार ही इकाई के स्कोर में आउट हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में दोहरा शतक बनाया था। जो यादगार था। टी-20 वर्ल्डकप में कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी बीते साल की सबसे यादगार पारी थी। ऐसे में कोहली को इस साल का आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द इयर का कप्तान चुना जाना चाहिए था। क्योंकि उनका औसत कुल मिलाकर 41 पारियों में 86.50 के औसत से रन बनाये हैं।