साल 2016 में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़

quinton-de-kock-1483159511-800
विराट कोहली- 2595 रन
Ad
Ad

विराट कोहली ने इस साल सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट में कोहली ने 4 शतक जिसमें 3 दोहरे शतक की मदद से 75.93 के औसत से 1215 रन बनाये हैं। वहीं वनडे में कोहली ने 3 शतक और 100 के स्ट्राइक रेट और 92.37 के औसत से 739 रन बनाये हैं। साथ ही 13 टी-20 मैचों में कोहली ने 641 रन बनाये हैं। टी-20 में कोहली ने 106.83 के सुपरमैन औसत और 140.26 के स्ट्राइक रेट से 7 अर्धशतक बनाये हैं। साथ ही वह 7 बार नाबाद रहे हैं। कोहली कुल मिलाकर बीते साल 41 पारियों में 7 बार ही इकाई के स्कोर में आउट हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में दोहरा शतक बनाया था। जो यादगार था। टी-20 वर्ल्डकप में कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी बीते साल की सबसे यादगार पारी थी। ऐसे में कोहली को इस साल का आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द इयर का कप्तान चुना जाना चाहिए था। क्योंकि उनका औसत कुल मिलाकर 41 पारियों में 86.50 के औसत से रन बनाये हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications