साल 2018 में क्रिकेट जगत में कई शानदार पारियां देखने को मिली। टेस्ट क्रिकेट में भी कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उनकी क्षमता के बारे में पता चलता है। वहीं इस साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों का बल्ला भी जमकर बोला है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस साल अभी तक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए हैं।
#5 कुसल मेंडिस
श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी रन स्कोर किए हैं। इस साल की शुरुआत कुसल ने शानदार अंदाज में की थी और 3 पारियों में बांग्लादेश के खिलाफ 90.33 की औसत से 271 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज में मेजबानों के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, जहां उन्होंने 47.50 की औसत से 285 रन बनाए। श्रीलंका ने जुलाई में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। हालांकि इस दौरे में कुसल का बल्ला नहीं चला और उन्होंने 15.55 की औसत से 4 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए। इस साल उन्होंने 7 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 47.61 की औसत से 619 रन स्कोर किए। इसमें 196 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक भी शामिल है।
#4 एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने अपने संन्यास की घोषणा से पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। एबी डीविलियर्स के अचानक से लिए गए फैसले से हर कोई हैरान रह गया। वहीं संन्यास लेने से पहले एबी डीविलियर्स ने इस साल दो टेस्ट सीरीज खेली। जिनमें उन्होंने सात मैचों में 53.16 की औसत के साथ 638 रन स्कोर किए। इस दौरान डीविलियर्स के बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले।
#3 एडेन मार्करम
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एडेन मार्करम का भी इस साल अभी तक टेस्ट क्रिकेट में जलवा देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में 23.33 की औसत से रन स्कोर करके की थी। इस सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ एक बार ही 50+ स्कोर निकला था। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने वापसी की और 60 की औसत से दो शतकों के साथ 480 रन स्कोर किए। वहीं इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में एडेन मार्करम दो मैचों में 40 रन ही बना पाए। वहीं इस साल अभी तक खेले गए 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 36.66 की औसत से 660 रन बनाए हैं।
#2 जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपनी शानदार फॉर्म में है। टेस्ट क्रिकेट में भी जो रूट अपने खेल को बनाए हुए हैं। इस साल जो रूट ने 6 अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया है। वहीं इस साल 10 मैचों में जो रूट ने 42.29 की औसत से 719 रन बनाये हैं।
#1 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जो अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। इस साल अभी तक खेले गए टेस्ट मुकाबलों में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन स्कोर करने के साथ ही इस लिस्ट में टॉप पायदान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। इस साल विराट कोहली ने दो टेस्ट सीरीज खेली है। इसमें पहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तो दूसरी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली है। इस साल इन दोनों सीरीज को मिलाकर खेले गए 8 मुकाबलों में विराट कोहली ने 54.93 की औसत से 879 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से तीन शतकीय पारियां भी निकली है।
लेखक: बालकृष्ण
अनुवादक: हिमांशु कोठारी