# 1 कुमार संगकारा, श्रीलंका
106 मैचों में 48.69 के औसत से 4529 रन बनाकर, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, 2011 और 2015 के विश्व कप के बीच टॉप रन स्कोरर थे। विस्डेन के अग्रणी क्रिकेटर संगकारा ने 2011 और 2015 में 83.40 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा। उस समय उन्होंने 10 शतक और 31 अर्धशतक बनाए। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज का सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में एकदिवसीय मैच में आया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 137 गेंदों में 18 चौके और 6 छक्के के साथ 169 रन की पारी खेली।
29 जनवरी, 2015 को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान संगकारा श्रीलंका के सबसे अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाले स्कोरर बने। इसके साथ ही उन्होंने सनथ जयसूर्या के बनाए गए 13,430 रनों के पिछले रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।