ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की 5 सर्वश्रेष्ठ वन-डे पारियां

SYDNEY, AUSTRALIA - MARCH 02: Sachin Tendulkar of India in action during the Commonwealth Bank One Day International Series first final match between Australia and India at the Sydney Cricket Ground on March 2, 2008 in Sydney, Australia.  (Photo by Mark Nolan/Getty Images)
#3) हैदराबाद में 175 रन, 5 नवंबर 2009
Ad
GWALIOR, INDIA - FEBRUARY 24: Sachin Tendulkar of India square cuts on his way to a record double century during the 2nd ODI between India and South Africa at Captain Roop Singh Stadium on February 24, 2010 in Gwalior, India. (Photo by Duif du Toit/Gallo Images/Getty Images)

यह पारी तेंदुलकर के बल्ले से सीरीज के निर्णायक मैच में निकली थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारत का गेंदबाजी विभाग बहुत ही पस्त नजर आया और मेहमान टीम ने 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की पूरी उम्मीद सचिन पर टिकी थी और महान बल्लेबाज ने निराश भी नहीं किया। तेंदुलकर ने मैदान के चारों कोनों में दमदार शॉट घुमाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। सचिन 141 गेंदों में 19 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 175 रन बनाकर आउट हुए। जब सचिन आउट हुए तब भारत को 19 रन की दरकार थी। मगर भारत का निचला क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा और टीम 4 रन से मैच हार गई। हालांकि यह मैच सचिन की शानदार पारियों में से एक के लिए आज भी प्रशंसकों के जेहन में ताजा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications