ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की 5 सर्वश्रेष्ठ वन-डे पारियां

SYDNEY, AUSTRALIA - MARCH 02: Sachin Tendulkar of India in action during the Commonwealth Bank One Day International Series first final match between Australia and India at the Sydney Cricket Ground on March 2, 2008 in Sydney, Australia.  (Photo by Mark Nolan/Getty Images)
#1) शारजाह में 134 रन, 24 अप्रैल 1998
Ad
sharjah sachin

कोका कोला कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने 273 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल करना था। एक फाइनल में वो भी उस युग में जब 250 रन का स्कोर भी हासिल करना बड़ी उपलब्धि माना जाता था, प्रशंसक आश्चर्य में पड़ गए। सचिन तेंदुलकर की योजना कुछ अलग ही थी। वह सौरव गांगुली के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में आए। इस मैच में सचिन ने शेन वॉर्न की जमकर धुनाई की। वॉर्न का विश्लेषण 10 ओवर में 61 रन देना था। कास्प्रोविच और डेमियन फ्लेमिंग भी सचिन के प्रहारों का शिकार बने। सचिन ने 131 गेंदों में 134 रन बनाए और भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा गए। यह पारी इन मायनो में खास मानी जाती है कि छोटे कद के बल्लेबाज ने भारत को अपने दम पर जीत दिलाई। यह पारी क्रिकेट के इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications