# 4 नाबाद 132 (90) दांबुला में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ
टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम का 3-0 से सफाया करने के बाद जब 50 ओवेरों का मुकाबला शुरू हुआ तो भारत अपने प्रभुत्व को कायम रखने के लिए उत्सुक था। 139/1 से उनकी अनुशासित गेंदबाजी इकाई ने दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में एकदिवसीय श्रृंखला के उद्घाटन मुकाबले के दौरान मेजबान टीम को 216 रनों के पार आउट कर दिया। जब रोहित शर्मा आउट हुए तो भी लक्ष्य का पीछा उतना मुश्किल नहीं लग रहा था। हालांकि, धवन ने अपनी पारी जारी रखी और उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों को मैदान के सभी हिस्सों में खदेड़ा। उन्होंने 20 से ज्यादा चौके और 3 छक्के लगाए, उनकी नाबाद 132 रन की पारी सिर्फ 90 गेंदों पर आयी। साथ ही साथ टीम के कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाकर यह सुनिश्चित किया कि भारत 9 विकेट और 127 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर ले।