एकदिवसीय क्रिकेट में शिखर धवन की शीर्ष 5 पारियाँ

# 1 137 (146) मेलबोर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2015 विश्व कप

1992 से 2011 के बीच अपने पिछले तीन प्रयासों में भारत विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हरा नहीं पाया था। मगर यह इतिहास 2015 के संस्करण में परिवर्तित होने जा रहा था। भारत ने कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सितारों से सजी दक्षिण अफ्रीका की एक टीम के खिलाफ मुकाबला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक ख़राब शुरूआत की, क्योंकि रोहित और धवन के बीच गलतफ़हमी के कारण मैच के तीसरे ओवर में रोहित रन आउट हो गए। कोहली जो कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, भारतीय पारी को सँभालने मैदान पर आये। शानदार ढंग से शॉट खेलते हुए धवन ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर हमला कर दिया, उन्होंने बड़े अवसरों पर खेलने की अपनी योग्यता दिखाई और एक मैच जिताऊ पारी खेली। बायें हाथ के इस गेंदबाज़ ने 146-गेंद पर 137 रन बनाये, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस प्रकार उन्होंने भारत को 307 रन के स्कोर पर पहुँचाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक इकाई के तौर पर गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों पर समेट दिया और इस प्रकार भारत ने एक यादगार जीत हासिल कर ली। लेखक: राम कुमार अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now