#4 102 (107) vs वेस्टइंडीज (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, जून 2013, केंसिंग्टन ओवल) धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया ही था और अगले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखने का निश्चय किया। जडेजा द्वारा पारी में पांच विकेट चटकाने की वजह से भारत को जीत के लिए 234 रन की दरकार थी। धवन और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रहस्यमयी गेंदबाज सुनील नरेन की मौजूदगी के बावजूद भी विंडीज टीम भारतीय ओपनर्स पर दबाव नहीं बना सकी। हालांकि, रोहित के आउट होने के बाद शिखर धवन ने भारतीय पारी को संवारते हुए लगातार दूसरा शतक लगाया और अर्धशतक लगाने वाले दिनेश कार्तिक के साथ टीम को 8 विकेट की जीत दिलाई।
Edited by Staff Editor