#3 73 (76) vs पाकिस्तान (आईसीसी वन-डे वर्ल्ड कप, फरवरी 2015, एडिलेड) वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज का ये सबसे बड़ा मैच था, जहां भारत अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से एडिलेड में भिड़ा था। भारत कभी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा नहीं है। धवन और टीम इंडिया इस बात को भूली नहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने 129 रन की लाजवाब साझेदारी की। धवन ने निर्णायक अर्धशतक जमाया और बड़े स्कोर की नींव रखी। यह पारी उस समय खेली गई जब आलोचकों ने धवन को टीम में शामिल करने का विरोध किया था। धवन ने साबित किया कि दबाव की स्थिति में वो कैसा खेल सकते हैं। दूसरे विकेट की साझेदारी ने भारत के लिए सही प्लेटफॉर्म रखा और फिर सुरेश रैना ने कोहली के साथ मिलकर भारत को 300 रन के पार लगाया। धवन का शुरुआत में योगदान इसलिए ध्यान नहीं खींच सका क्योंकि उन्होंने ये रन धीमे बनाए थे। मगर इस पारी ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए उनके अंदर जोश भर दिया।