#2 137 (146) vs दक्षिण अफ्रीका (आईसीसी वर्ल्ड कप, फरवरी 2015, मेलबर्न) धवन ने पारी के पहले ओवर में अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा को खो दिया, जो रनआउट होकर पवेलियन लौटे। धवन से एक शानदार पारी की उम्मीद थी और उन्होंने ऐसा किया भी। शॉर्ट गेंदों पर थोड़ा परेशान होने वाले धवन का प्रोटीज टीम के चार तेज गेंदबाजों डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, वेन पार्नेल और वेर्नोन फिलैंडर ने टेस्ट लिया। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आप को शांत रखते हुए क्रीज पर जमे रहे और कोहली के साथ टीम को संभाला। धवन का अर्धशतक 70 गेंदों में लगा क्योंकि वो भारत के लिए एंकर की भूमिका निभा रहे थे। कोहली का विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए और स्कोर तेजी से बढ़ाने में जुट गए। उन्होंने धवन को जमने का अतिरिक्त समय दिया। सेट होने के बाद धवन को रोकना मुश्किल हो गया और उन्होंने अपने वन-डे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। धवन पारी के 44वें ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक भारत 300 से अधिक स्कोर खड़ा करने की स्थिति में पहुंच चुका था। इसके बाद गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत ने 130 रन से मुकाबला जीता।