#1 100 (85) vs आयरलैंड (आईसीसी वर्ल्ड कप, मार्च 2015, हैमिलटन) आयरलैंड से जब मुकाबला हुआ, तब तक भारत का आगे के राउंड में बढ़ना लगभग तय हो चुका था। नियाल ओ ब्रायन के नेतृत्व वाली आयरलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य रखा। धवन ने एक बार अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा के साथ शानदार शुरुआत की। दोनों ने 174 रन की साझेदारी करके आयरलैंड को मैच से बाहर कर दिया। धवन ने 54 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया क्योंकि रोहित प्रमुख हिटर की भूमिका अदा कर रहे थे। अर्धशतक पूरा करने के बाद धवन ने आयरिश गेंदबाजों की धुनाई करने का मोर्चा संभाला और अपना दूसरा पचासा सिर्फ 31 गेंदों में पूरा किया। अर्धशतक से शतक के बीच धवन ने चार चौके जबकि पांच छक्के जड़े। धवन 2015 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे थे। उन्होंने 51.50 की औसत और 91.75 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए थे। भारत 2015 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलना पड़ी थी।