#5 वेस्टइंडीज
70 और 80 के दशक की ताकतवर विंडीज की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राज किया है। उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम में गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेनेस जैसी भयानक सलामी जोड़ी थी। 90 के शुरुआती दशक में वेस्टइंडीज को ब्रायन लारा जैसा खिलाड़ी मिला। जिसने हेनेस के साथ मिलकर स्थिर सलामी जोड़ी बनाई। 90 के दशक में शेरविन कैंपबेल, फिल सिमन्स, फिलो वालेस, डैरेन गंगा और स्टुअर्ट विलियम्स जैसे खिलाड़ी भी भरोसेमंद और अनुभवी नियमित सलामी बल्लेबाजों के रूप में सामने आए। इनके बाद वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल और वावेल हिंड्स ने सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला और बेहतरीन प्रदर्शन किया। गेल एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सामने आए। हाल के दिनों में एविन लुईस वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज के तौर पर मजबूत शुरुआत देने में सफल हो रहे हैं।
आखिर में कुछ अन्य देशों के महत्वपूर्ण सलामी बल्लेबाज जिन्होंने सुर्खियां बटोरी।
पाकिस्तान- सईद अनवर, आमिर सोहेल, रमीज राजा, मोहम्मद हफीज, मोहसिन खान, अहमद शहजाद, सलमान बट, शाहिद आफरीदी, इमरान नाजीर, नासेर जमशेद। न्यूजीलैंड- नैथन एस्टल, मार्टिन गप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम, स्टीफन फ्लेमिंग, जेसी रायडर, जॉन राइट, लू विन्सेंट। इंग्लैंड- मार्कस ट्रेस्कोथिक, निक नाइट, एलेक स्टीवर्ट, एलेस्टेयर कुक, माइक आर्थेटन, ग्राहम गूच, रॉबिन स्मिथ, एलेक्स हेल्स, इयान बेल, जेसन रॉय। जिम्बाब्वे- एंडी फ्लॉवर, ग्रांट फ्लॉवर, एलिस्टेयर कैंपबेल। बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार। लेखक: गौतम लालोत्रा अनुवादक: हिमांशु कोठारी