भारत से बाहर छठे विकेट के लिए 5 सबसे बड़ी साझेदारियां

CRICKET
#5 संदीप पाटिल और यशपाल शर्मा, 147 रन, एडिलेड
patil_2907504b

अश्विन और साहा जब वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ छठे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर रहे थे, तो सेंट लूसिया में बैठे मौजूदा भारतीय मुख्य चयनकर्ता को 1981 में एडिलेड में खेली उनकी पारी याद आ रही होगी। जी हां, इस फ़ेहरिस्त में अगला नाम संदीप पाटिल का है, जिन्होंने यशपाल शर्मा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड में छठे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 528 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेतन चौहान के 97 रनों रनों की बदौलत भारत की शुरुआत तो अच्छी रही थी। लेकिन इसके बाद डेनिस लिली की घातक गेंदबाज़ी से भारतीय मिडिल ऑर्डर चरमरा गया था। भारत के 5 विकेट 238 रनों पर गिर गए थे, भारत पर फ़ॉलोऑन का ख़तरा था। यहां से संदीप पाटिल ने धुआंधार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया और उनका साथ दे रहे थे यशपाल शर्मा जो सिर्फ़ एक दर्शक की तरह दूसरे छोर से संदीप की सनसनी का लुत्फ़ उठा रहे थे। दोनों के बीच हुई 147 रनों की साझेदारी में यशपाल शर्मा ने सिर्फ़ 47 रन बनाए थे। संदीप पाटिल ने 240 गेंदो पर 174 रन बनाकर भारत का स्कोर 419 रनों तक पहुंचा दिया था, जिसकी बदौलत भारत मैच ड्रॉ कर पाने में क़ामयाब रहा था।

App download animated image Get the free App now