बर्थडे स्पेशल: 5 मौक़े जब सौरव गांगुली ने साबित किया वही हैं क्रिकेट के असली दादा

#4 वापसी के बादशाह

कोच ग्रेग चैपल से विवाद की वजह से साल 2005 में गांगुली को टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने घरेलू मैचों में शानदार खेल दिया और इसी वजह से उन्हें टीम में दोबारा मौका मिला गया। साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए दादा को टीम में शामिल किया गया। वापसी मैच में उनके सामने शॉन पोलक, मखाया एंटिनी, डेल स्टेन, जैक्स कैलिस और आंद्रे नेल जैसे खतरनाक गेंदबाज थे। इनके सामने भारतीय टीम पहली पारी में 249 रन ही बना पाई जिसमें 51 रन दादा के ही थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 84 रन ही बना पाई। अंत में भारत ने इस मैच को जीत लिया और दक्षिण अफ्रीका में यह टीम की पहली जीत भी थी। इसके साथ ही दादा ने आलोचकों को करारा जबाव देते हुए टीम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की।

Edited by Staff Editor