#2 गाबा में शतक
साल 2003 में भारतीय टीम टेस्ट खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची। इस टेस्ट सीरीज स्टीव वॉ के करियर की अंतिम सीरीज भी थी। उस दौरान मेजबान टीम ऐसा खेल दिखा रही थी कि लगा भारत उनके सामने कहीं नहीं ठीक पाएगा। ब्रिसबन के गाबा में खेले गये पहले टेस्ट मैच में ही गांगुली के बल्ले से 144 रन निकले जिसमें 18 चौके शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के गेदबाजों के पास उनकी इस पारी का कोई जबाव नहीं था। वह मैच तो ड्रा हो गया लेकिन दादा ने अपनी उस पारी से टीम में जोश भर दिया। भारत ने एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच को जीत लिया वहीं तीसरे मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। सिडनी में हुआ चौथा टेस्ट ड्रा रहा और भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी।
Edited by Staff Editor