ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारतीय गेंदबाजों के 5 बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल

sachinnn
#कपिल देव 43-5, नॉटिंघम, 1983

e766e-1505380645-800 1983 के विश्व कप को कपिल देव द्वारा लिए विवियन रिचर्ड्स के कैच और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई उनकी 175 रनों की मैराथन पारी के लिए आज भी याद किया जाता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में घातक गेंदबाजी की थी। उस मैच में कपिल देव ने 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारतीय टीम के 162 रन से हारने की वजह से किसी का ध्यान कपिल की शानदार गेंदबाजी पर नहीं गया। 320 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 158 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की पारी में कपिल ने अपने पहले स्पेल में केप्लर वेसल्स को आउट किया। सिर्फ 5 विकेट पर 277 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी लेकिन कपिल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने रॉडने मार्श, केन मैकलेय, होगान लॉसन का विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने से रोका। कपिल ने 43 रन देकर पांच विकेट लिए, लेकिन फिर भी भारत को एक बड़े अंतर से वनडे मुकाबले में मिली हार ने खुशी कम कर दी थी।

Edited by Staff Editor