#4 4/15 बनाम दक्षिण अफ़्रीका, चेन्नई - 2011 (वनडे)
साल 2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सामना चेन्नई में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हो रहा था। इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। इंग्लिश टीम महज़ 171 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में प्रोटियास टीम की शुरुआत अच्छी रही। ऐसा लगने लगा कि इंग्लिश टीम ये मैच हार जाएगी। ग्रीम स्वान ने दक्षिण अफ़्रीका की 63 रन की ओपनिंग साझेदारी तोड़ दिया। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने अगले 2 विकेट हासिल किए और प्रोटियास टीम के मिडिल ऑर्डर पर दबाव बना दिया। ब्रॉड ने हाशिम अमला और जैक्स कालिस को लगातार 2 ओवर में आउट करके इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। ब्रॉड ने 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और इंग्लैंड को जीत दिलाने में मदद की।
Edited by Staff Editor