#2 6/17 बनाम दक्षिण अफ़्रीका, जोहांसबर्ग – 2016 (टेस्ट)
साल 2015/16 में इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर गई, जहां मेहमान टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच जीता था। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। तीसरा टेस्ट जोहांसबर्ग में जारी था। मेज़बान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 313 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 323 रन बनाकर 10 रन की लीड ली। तीसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने लंच से पहले 2 ओवर फेंके और 9 रन दिए, लेकिन लंच के बाद उन्होंने 8 ओवर फेंके और 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने प्रोटियास टीम के टॉप 6 बल्लेबाज़ों को पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 17 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और मेज़बान टीम को 83 रन पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड ने 74 रन के आसान लक्ष्य को जल्द हासिल कर लिया। स्टुअर्ट ब्रॉड को उनके प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड’ दिया गया।