कभी शॉर्ट गेंद करती थी परेशान, अब पुल और हुक हो गया है कोहली का पसंदीदा शॉट
Advertisement
विराट कोहली इस वक़्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार हैं, क्रिकेट के हरेक फ़ॉर्मेट में विराट लगातार अच्छा खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं। आईपीएल में 4 शतक लगाने वाले कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी उसी फ़ॉर्म को बरक़रार रखा और वेस्टइंडीज़ में अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगा डाला।
वनडे में उनका रिकॉर्ड तो और भी ज़बर्दस्त है, जिसके आस पास भी कोई नज़र नहीं आ रहा। 171 मैचों में कोहली ने अब तक 25 शतक लगाया है, जिसमें रनों का पीछा करते हुए तो वह बेमिसाल हैं।
विराट कोहली एक संपूर्ण क्रिकेटर बन चुके हैं, उनके पास हर वह स्ट्रोक है जो किताब में होते हैं। वह किसी भी पिच पर और किसी भी हालात में अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं।
आपके सामने विराट कोहली के पांच पसंदीदा शॉट हम रख रहे हैं, जिसे खेलता हुआ देख कोई भी युवा क्रिकेटर इनका दीवाना हो जाए।
# कवर ड्राइव
विराट कोहली का कवर ड्राइव देखते ही बनता है। शॉट के लिए आगे आना और फिर फ़्रंट फ़ुट से गेंद को खेलते हुए देख कर मुंह से सिर्फ 'वाह' ही निकलता है। उनकी ख़ासियत है कि वह गेंद को पहले ही भांप लेते हैं, और उसी हिसाब से उसपर आगे आकर ख़ूबसूरत कवर ड्राइव लगाते हैं।
हालांकि, टेस्ट मैचों में वह शुरुआती दौर में ऑफ़ स्टंप के बाहर थोड़ा परेशान हुआ करते थे। ख़ास तौर से इंग्लैंड में उन्हें गेंदबाज़ों ने ख़ूब परेशान किया था, लेकिन उन्होंने उसके बावजूद अपना ये पसंदीदा शॉट खेलना नहीं भूले। बल्कि उसके उन्होंने अपने स्टांज़ में बदलाव लाया और आज कॉपीबुक स्टाइल में इस शॉट को खेलते हैं।