विराट कोहली के 5 ख़ूबसूरत शॉट जो उन्हें पसंद हैं

586095208

विराट कोहली इस वक़्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार हैं, क्रिकेट के हरेक फ़ॉर्मेट में विराट लगातार अच्छा खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं। आईपीएल में 4 शतक लगाने वाले कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी उसी फ़ॉर्म को बरक़रार रखा और वेस्टइंडीज़ में अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगा डाला। वनडे में उनका रिकॉर्ड तो और भी ज़बर्दस्त है, जिसके आस पास भी कोई नज़र नहीं आ रहा। 171 मैचों में कोहली ने अब तक 25 शतक लगाया है, जिसमें रनों का पीछा करते हुए तो वह बेमिसाल हैं। विराट कोहली एक संपूर्ण क्रिकेटर बन चुके हैं, उनके पास हर वह स्ट्रोक है जो किताब में होते हैं। वह किसी भी पिच पर और किसी भी हालात में अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं। आपके सामने विराट कोहली के पांच पसंदीदा शॉट हम रख रहे हैं, जिसे खेलता हुआ देख कोई भी युवा क्रिकेटर इनका दीवाना हो जाए। # कवर ड्राइव विराट कोहली का कवर ड्राइव देखते ही बनता है। शॉट के लिए आगे आना और फिर फ़्रंट फ़ुट से गेंद को खेलते हुए देख कर मुंह से सिर्फ 'वाह' ही निकलता है। उनकी ख़ासियत है कि वह गेंद को पहले ही भांप लेते हैं, और उसी हिसाब से उसपर आगे आकर ख़ूबसूरत कवर ड्राइव लगाते हैं। हालांकि, टेस्ट मैचों में वह शुरुआती दौर में ऑफ़ स्टंप के बाहर थोड़ा परेशान हुआ करते थे। ख़ास तौर से इंग्लैंड में उन्हें गेंदबाज़ों ने ख़ूब परेशान किया था, लेकिन उन्होंने उसके बावजूद अपना ये पसंदीदा शॉट खेलना नहीं भूले। बल्कि उसके उन्होंने अपने स्टांज़ में बदलाव लाया और आज कॉपीबुक स्टाइल में इस शॉट को खेलते हैं। # फ़्लिक शॉट flick-1470399892-800 जब कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी, तभी से वह मिडिल और ऑफ़ स्टंप की गेंद को भी फ़्लिक करते हुए मिड विकेट और स्कॉयर लेग की ओर पहुंचा देते थे। ज़्यादातर भारतीय उपमहाद्वीप के बल्लेबाज़ों की ही तरह कोहली भी लेग साइड में शानदार फ़्लिक करते हैं। फ़्लिक के दौरान कोहली का बैलेंस और और क्रीज़ पर उनका स्टाइल देखते बनता है, जो इस शॉट की जान है। कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए और गैप ढूंढते हुए कोहली इस शॉट से विपक्षी गेंदबाज़ों के सारे प्लान को ध्वस्त कर देते हैं। # पुल और हुक pull-1470399997-800 भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए पुल या हुक करना कभी भी आसान शॉट नहीं रहा है, लेकिन हाल के दिनों में भारतीय बल्लेबाज़ इस शॉट को भी बेहतरीन अंदाज़ में खेलते हैं। विराट कोहली तो इस शॉट के लिए टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, ऐसा लगता है जैसे उन्हें पुल या हुक में महारत हासिल हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली को शुरुआती दिनों में शॉर्ट गेंदो पर काफ़ी दिक़्क़त होती थी। कैरेबियाई तेज़ गेंदबाज़ फ़िडेल एडवर्ड्स ने उन्हें 2011 में शॉर्ट गेंदो से इतना परेशान किया था कि कोहली को टीम से बाहर भी होना पड़ा था। लेकिन इस खिलाड़ी ने इसे इम्तेहान के तौर पर लिया और वापसी करते हुए आज शॉर्ट गेंदो के महारथी बन गए। राहुल द्रविड़ ने भी कहा कि, "एक वक़्त था जब कोहली बाउंसर पर विकेट पर टहलते हुए ख़ुद को अलग करने की कोशिश करते थे, लेकिन 6 महीनों के अंदर ही कोहली ने इस समस्या का निदान कर लिया और आज बेहतरीन पुलर और हुकर हो गए।" भारतीय टेस्ट कप्तान अब इंतज़ार करते हैं कि उनके ख़िलाफ़ गेंदबाज़ बाउंसर का इस्तेमाल करें, ताकि वह अपना पसंदीदा शॉट खेल सके। # स्कॉयर कट cut-1470400057-800 कोहली स्कॉयर कट उतनी निरंतरता के साथ नहीं खेलते जितना वह कवर ड्राइव किया करते हैं, लेकिन जब कोहली के बल्ले से स्कॉयर कट आता है तो वह देखने में बेहद मज़ा आ जाता है। वह इस शॉट को खेलने के लिए पीछे हटते हैं और काफ़ी देर से खेलते हैं कि ताकि गेंद प्वाइंट और गली के बीच में से गैप में जाए। दूसरे बल्लेबाज़ों से उलट कोहली इस शॉट को सीधे बल्ले से खेलने में विश्वास रखते हैं, जो बैकफ़ुट कवर पंच और स्कॉयर कट के बीच का शॉट नज़र आता है। इस शॉट को खेलने के पीछे कोहली का राज़ है उनका बैलेंस और आख़िरी समय तक गेंद पर उनकी निगाहें। # इनसाइड आउट शॉट inside-out-1470400118-800 स्पिन के ख़िलाफ़ शानदार तरीक़े से खेलने का सबसे बेहतरीन तरीक़ा है तेज़ फ़ुटवर्क, इसके लिए बल्लेबाज़ क़दमों का इस्तेमाल करते हैं और गेंद के क़रीब आकर शॉट खेलते हैं। लेकिन ये बल्लेबाज़ इस चीज़ को एक क़दम आगे ले गया है, कोहली सिर्फ़ स्पिनर के ख़िलाफ़ ही नहीं तेज़ गेंदबाज़ों के विरुद्ध भी क़दमों का शानदार इस्तेमाल करते हैं। आगे बढ़ते हुए तेज़ गेंदबाज़ की गेंद को कोहली कवर के ऊपर से स्टैंड्स में भी पहुंचाने में माहिर हैं। वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फ़ॉक्नर को तो इस शॉट ने परेशान कर डाला था, उनकी तेज़ गेंद हो या गति परिवर्तन कोहली ने फ़ॉक्नर के ख़िलाफ़ जमकर इनसाइड आउट शॉट खेलते हुए उनके विरुद्ध ख़ूब रन बनाए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications