स्पिन के ख़िलाफ़ शानदार तरीक़े से खेलने का सबसे बेहतरीन तरीक़ा है तेज़ फ़ुटवर्क, इसके लिए बल्लेबाज़ क़दमों का इस्तेमाल करते हैं और गेंद के क़रीब आकर शॉट खेलते हैं। लेकिन ये बल्लेबाज़ इस चीज़ को एक क़दम आगे ले गया है, कोहली सिर्फ़ स्पिनर के ख़िलाफ़ ही नहीं तेज़ गेंदबाज़ों के विरुद्ध भी क़दमों का शानदार इस्तेमाल करते हैं। आगे बढ़ते हुए तेज़ गेंदबाज़ की गेंद को कोहली कवर के ऊपर से स्टैंड्स में भी पहुंचाने में माहिर हैं। वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फ़ॉक्नर को तो इस शॉट ने परेशान कर डाला था, उनकी तेज़ गेंद हो या गति परिवर्तन कोहली ने फ़ॉक्नर के ख़िलाफ़ जमकर इनसाइड आउट शॉट खेलते हुए उनके विरुद्ध ख़ूब रन बनाए थे।
Edited by Staff Editor