#2 रिकी पॉन्टिंग, ऑस्ट्रेलिया 2004-2010
रिकी पॉन्टिंग करीब 7 सालों तक कंगारू टीम के कप्तान रहे थे। स्टीव वॉ की कप्तानी छूटने के बाद रिकी पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलिया टीम को लीड करने की ज़िम्मेदारी मिली थी। प्रतिशत के हिसाब से भले ही वो स्टीव वॉ की बारबारी न कर पाएं हों, लेकिन उन्होंने बतौर कंगारू कप्तान स्टीव से ज़्यादा मैच जीता है। पॉन्टिंग ने 77 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है और 48 मैच में उन्हें जीत हासिल हुई है। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 62.33 रहा। हांलाकि एशेज़ सीरीज़ में उनका रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा। पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने 3 बार एशेज़ सीरीज़ हारी है।
Edited by Staff Editor