#1 ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ़्रीका 2003-2014
साल 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्रोटियाज़ टीम लीग मुक़ाबले में बाहर हो गई थी। ऐसे में ग्रीम स्मिथ को कप्तानी की बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई थी। हांलाकि उनके कप्तान बनाए जाने पर काफ़ी सवाल उठाए गए थे। ग्रीम स्मिथ के नाम बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड है उन्होंने 109 टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका के लिए कप्तानी की है, जिसमें 53 मैच में उन्हें जीत हासिल हुई है। जब उन्होंने कप्तानी संभाली थी तो उनकी उम्र महज़ 22 साल थी, स्मिथ ने अपने दौर में दक्षिण अफ़्रीका को नंबर 1 टेस्ट टीम बनाया था। स्मिथ साउथ अफ़्रीका के सबसे युवा टेस्ट कप्तान थे, और वो विश्व के चौथे सबसे कम उम्र के कप्तान बने थे। कप्तानी करते हुए प्रोटियाज़ टीम की जीत के दौरान उन्होंने 15 शतक लगाए थे। एक रिकॉर्ड ये भी है कि जब भी स्मिथ ने शतक लगाया साउथ अफ़्रीकी टीम ने टेस्ट मैच जीता। लेखक – अरिजित चटर्जी अनुवादक – शारिक़ुल होदा