साल 2017 के टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 क्रिकेटर्स

McCULLAM

क्रिकेट को बढ़ावा देने और इसे और ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए साल 2003 में टी-20 क्रिकेट की शुरूआत की गई। इसके बाद इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) की सफलता ने टी-20 क्रिकेट की नींव रखने का काम किया। 10साल बाद घरेलू टी-20 लीग ने क्रिकेट का परिदृश्य बदल दिया है।

आकर्षक पैकेज के साथ, फ्रीलान्स क्रिकेटर बनने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। यही वजह है कि आईपीएल, बिग बैश लीग, नेटवैस्ट टी-20, कैरेबियन प्रीमीयर लीग कम समय में ही अपनी भारी सफलता के साथ क्रिकेट की दुनिया पर छा चुकी हैं।

2017 जनवरी में, टी-20 का ऐक्शन शुरू हुआ बिग बैश लीग के साथ, जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। इसके बाद अगले 11 महीनों तक आईपीएल, नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट,कैरेबियन प्रीमीयर लीग, बांग्लादेश प्रीमीयर लीग, पीएसएल में हमने कई शानदार मुकाबले और बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन देखे।

चलिए एक नजर डालते हैं साल 2017 में टी-20 के शीर्ष 5 खिलाड़ियों पर :

#5 ब्रेंडन मैकुलम

2008 में आईपीएल के शुरूआती संस्करण के पहले मैच को भला कौन भूल सकता है, जिसमें ब्रेंडन मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 158 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इस बेहतरीन खिलाड़ी के नाम टी-20 क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर का खिताब है। मैकुलम ने 299 टी-20 मैचों में 8264 रन बनाए हैं। इस साल यानी 2017 में, उन्होंने 46 मैचों में 9 अर्धशतकों की मदद से, 31 के औसत और 151 की स्ट्राइक दर से 1224 रन बनाए। इतना ही नहीं ब्रेंडन मैकुलम इस कैलेंडर वर्ष में 75 छक्के जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं।

इस साल उनकी कुछ बेहतरीन पारियां भी देखने को मिलीं, जिनमें कैरेबियन प्रीमीयर लीग में तल्लावाह के खिलाफ 91, इंडियन प्रीमीयर लीग में आरसीबी के खिलाफ 72 और नैटवेस्ट टी-20 में एसेक्स के खिलाफ 28 गेंदों में शानदार 63 रन शामिल हैं।

2015 में अपने अंतर्राष्ट्रीय संन्यास के बाद से ही मैकुलम दुनियाभर के विभिन्न टी-20 टूर्नामेंट्स में शानदार खेल दिखा रहे हैं।

#4 आरोन फिंच

FINCH

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ आरोन फिंच इस साल टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आरोन फिंच ने इस साल टी-20 में 35 की औसत और 160 के स्ट्राइक रेट के साथ 37 मैचों में 1213 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।

सीमित ओवर के मैचों के विशेषज्ञ के तौर पर आरोन फिंच ने टी20 करियर के 201 मैचों में 6245 रन बनाए हैं। बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए सत्र 2016-17 में उन्होंने 354 रन बनाए, और दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर रहे।

उन्होंने नैटवेस्ट टी-20 लीग में सरे के लिए 167 के स्ट्राइक रेट से 489 रन बनाये। वहीं इंडियन प्रीमीयर लीग में गुजरात लायंस के लिए उन्होंने 163 की स्ट्राइक रेट के साथ 299 रन बनाये।

इस साल फिंच की सर्वश्रेष्ठ पारी नैटवेस्ट टी-20 में रही, जहां उन्होंने ससेक्स के खिलाफ सरे के लिए 114रनों की धमाकेदार पारी खेली। 160 के स्ट्राइक रेट के साथ, आरोन फिंच शीर्ष 10 स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

#3 कीरोन पोलार्ड

POLLARD

साल 2009 में बिग बैश लीग में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 18 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड भी इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चर्चा में हैं।

इस कैलेंडर वर्ष में कीरोन पोलार्ड ने 147 के स्ट्राइक रेट के साथ 1123 रन बनाये हैं, 2017 के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह सिर्फ ब्रेंडन मैकुलम और आरोन फिंच से पीछे हैं। पोलार्ड ने सिर्फ बल्लेबाजी में ही कमाल नहीं दिखाया है, इस कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 12 विकेट भी लिए और खुद को एक बेहतरीन फील्डर साबित करते हुए कुछ सनसनीखेज कैच भी पकड़े।

कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमीयर लीग 2017 का खिताब जीतने के लिए मुंबई इंडियंस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। 393 मैचों और 7713 रनों के साथ, पोलार्ड टी20 मैचों में सर्वकालिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

कीरोन पोलार्ड अपने शानदार प्रदर्शन और भरपूर क्षमता के कारण क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खिलाड़ी के रूप में सम्पूर्ण माने जाते हैं और इसीलिए वे सबसे ज्यादा मांग वाले खिलाड़ियों मे से एक हैं।

#2 राशिद खान

RASHID KHAN

साल 2017 के सबसे शानदार खिलाड़ियों की बात हो तो यहां राशिद खान का नाम लेना जरूरी हो जाता है। टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले राशिद खान की अब तक की यात्रा अविश्वसनीय ही लगती है। 19 साल के राशिद खान एक शानदार लेग स्पिन बॉलर हैं, जो अफगानिस्तान के लिए खेलते हैं।

इस साल राशिद खान ने 14.5 के औसत और 15.9 की स्ट्राइक की दर से टी20 क्रिकेट में 74 विकेट लिए हैं। 2017 में ही उनका इकॉनमी रेट 5.73 रहा, जो शीर्ष 10 गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।

महज 18 वर्ष की आयु में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर, राशिद खान इस साल के इंडियन प्रीमीयर लीग में सफल गेंदबाजों में से एक रहें हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट के साथ एक मैच में सर्वाधिक 6विकेट लिए। इसके अलावा आरोन फिंच, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, ब्रेंडन मैकुलम और स्टीव स्मिथ जैसे कुछ विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर सनसनी मचा दी।

इसी साल आयरलैंड के खिलाफ एक टी-20 मैच में, राशिद खान ने साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (2-1-3-5) किया। राशिद खान ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग के सत्र 2017/18 में खेलने के लिए चुने गए पहले अफगानिस्तान क्रिकेटर भी हैं।

#1 सुनील नारेन

SUNIL NARINE

सुनील नारेन को अब तक हमने सिर्फ एक गेंदबाज़ के तौर पर ही देखा था, लेकिन साल 2017 में सुनील नारेन एक अलग ही अंदाज में नजर आए। एक ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नारेन ने सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी सफलता के दरवाजे पर दस्तक दी। इस साल टी-20 मैचों में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर भारी पड़ते नजर आए सुनील नारेन ने 173.20 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए।

त्रिनिदाद का यह युवा खिलाड़ी टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाला तीसरा खिलाड़ी है, जिसने 5.86 के अविश्वनीय इकॉनमी रेट के साथ 302 विकेट लिए। 2017 में सुनील नारेन ने 58 मैचों में 6.4 के इकॉनमी रेट के साथ 59 विकेट लिए हैं।

साल 2017 में टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में नारेन दूसरे स्थान पर हैं। इतना ही नहीं, जैसा कि हमने आपको बताया कि सुनील नारेन ने इस साल एक ऑलराउंडर की तरह प्रदर्शन किया। उन्होंने 150 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 659 रन भी बनाए हैं, जिनमें 3 बेहतरीन अर्धशतक शामिल हैं। सुनील नारेन के इस गजब के प्रदर्शन ने उन्हें इस साल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली, सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों से ऊपर स्थान दिलाया है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now