#4 विराट कोहली 82 रन 51 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी वर्ल्ड टी-20, चंडीगढ़, 27 मार्च, 2016
ये दोनों ही टीम्स के लिए एक नॉकआउट गेम था। भारतीय फ़ैंस की उम्मीद थी कि टीम इंडिया साल 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल की हार का बदला कंगारुओं से लेगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और भारत को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य दिया। कोहली चौथे ओवर में बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आए और हैज़लवुड की गेंद पर धुलाई करने लगे। वो न सिर्फ़ चौके छक्के, बल्कि सिंगल और डबल भी लेते रहे। आख़िरी 3 ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 39 रन की ज़रूरत थी, कोहली ने फ़ैसला किया कि टीम इंडिया को हर हाल में जीत दिलानी है। भारत ने 18वें ओवर में 19 रन बनाए, अब 12 गेंदों पर 20 रन की ज़रुरत थी। कोहली समझदारी भरे शॉट खेलने शुरू किए और अपनी शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया को एक यदगार जीत दिला दी। इसके साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई।