#5 कोहली 72* रन 44 गेंद बनाम दक्षिण अफ़्रीका, वर्ल्ड टी-20, ढाका, 4 अप्रैल 2014
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2014 के सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया का मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ था। प्रोटियास टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया। अब तक किसी भी टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इतने बड़े लक्ष्य को पार नहीं किया था, लेकिन उस दिन इतिहास लिखा जाना था। रोहित ने आक्रामक शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन हेनड्रिक्स ने उन्हें जल्द पवेलियन वापस भेज दिया। अब विराट कोहली क्रीज़ पर आ चुके थे, उस वक़्त कोहली को एक बेहतरीन चेज़र की उपाधि दे दी गई थी। कोहली ने समझदारी से खेलना शुरू किया और अपनी पहली बाउंड्री अपने 16वें गेंद पर लगाई। साथ ही साथ वो स्ट्राइक बदलते रहे। कोहली ने 16वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। अब 18 गेंदों में 23 रन की ज़रूरत थी। कोहली ने अपने आक्रमक रुख़ को जारी रखते हुए गेंद जोरदार हिट करते रहे और आख़िरकार टीम इंडिया को एक शानदार जीत हासिल हुई। इसके साथ ही भारत टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंच गया। लेखक- ब्रोकन क्रिकेट अनुवादक- शारिक़ुल होदा