पिछले साल जहां एशिया कप बांग्लादेश में आयोजित किया गया था और विश्व टी-20 का केन्द्र भारत में रहा था उसके विपरीत हालांकि 2017 में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का कोई प्रमुख टूर्नामेंट नहीं हुआ था। लेकिन खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक्शन की कोई कमी नहीं हुई थी। शुक्रवार को नेल्सन में सैक्सटन ओवल में खेले गये न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच के साथ 2017 कैलेंडर वर्ष में 64 टी-20 आयोजित हुए। उन विभिन्न मैचों में बल्लेबाजी और गेंद दोनों के साथ बहुत शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। खेल के दो प्रमुख विभागों को शामिल करते हुए हम 2017 में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से कुछ को फिर से याद करते हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि केवल उन्हीं उल्लेखनीय बल्लेबाजी पारियों और मनमोहक स्पेल को ध्यान में रखा जाता है जिससे टीम को जीत मिली है। शीर्ष 5 प्रदर्शनों को दर्शाने के लिए मैच स्थितियों के साथ साथ विरोधियों की ताकत भी ध्यान में रखी गई है।
#5 राशिद ख़ान - 5/3 बनाम आयरलैंड
वर्तमान में 19 वर्ष की उम्र में रशीद खान ने खुद को सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है। 2017 में वह दोनों सीमित-ओवर के प्रारूपों में और भी ताकतवर होते दिखे हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी-20 में एक बहुत ही अविश्वसनीय स्पेल डाला। नजीब ताराकाई की 58 गेंद पर 90 रन के बाद, अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 184 रनों का मजबूत स्कोर हासिल किया। बारिश की वजह आयरलैंड को 11 ओवरों में 111 रन की पारी का लक्ष्य मिला। सातवें ओवर की समाप्ति तक आयरलैंड का स्कोर 68/3 था और आखिरी 4 ओवरों में 43 रन बनाने की संभावना दिख रही थी। हालांकि सभी को राशिद से कुछ चमत्कारिक ओवरों की उम्मीद थी। गुगली का जबरदस्त उपयोग करते हुए लेग स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट लेकर आयरलैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस नहस कर दिया। राशिद के दो ओवरों में 5/3 की मदद से अफगानिस्तान ने 17 रनों की जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम कर ली।
#4 असेला गुणारत्ने - 84*(46) बनाम ऑस्ट्रेलिया
आने वाले वर्षों में जब अपने करियर के बारे में वह सोचेंगे तो असेला गुणारत्ने को 2017 की शुरुआत में श्रीलंका के सीमित ओवरों के ऑस्ट्रेलिया दौरे को हमेशा याद करेंगे। उन्होंने अपनी टीम को यादगार श्रृंखला जीताने के लिए एक के बाद एक अर्धशतकों की मदद से जीत दिलायी थी। उनमें से दूसरा प्रदर्शन टी-20 के इतिहास में अब तक सबसे अच्छे चेज़ में से एक माना जा सकता है। गेलोंग के साइमंड्स स्टेडियम में एक सपाट सतह पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन बनाये। कुछ कमजोर विकेट के बाद श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था। पांचवें ओवर के पूरा होने के पहले ही आधी श्रीलंकाई टीम के पवेलियन पहुंचने के बाद उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी। हालांकि, गुणारत्ने ने मजबूत काउंटरअटैक की बदौलत मेजबानों पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तेजतर्रार शॉट्स के साथ आवश्यक रन-रेट को बनाये रखा। अपने कंधों पर टीम की जीत का भार उठाते हुए वह 46 गेंदों पर 84 रन पर नाबाद रहे और श्रीलंका को मैच की आखिरी गेंद में शानदार जीत दर्ज करा दी।
#3 यजुवेन्द्र चहल- 6/25 बनाम इंग्लैंड
2017 के पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज टी-20 क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाया था। इस सबसे छोटे प्रारूप में ऐसे महत्वपूर्ण स्पेल आमतौर पर कम ही देखने को मिलते हैं। हालांकि 1 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लेकर चहल ने सबके मुंह में ताला लगा दिया। चहल का 6/25 का आंकड़ा टी-20 क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। सीरीज़ के निर्णायक मैच में 203 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा था क्योंकि कप्तान इयोन मोर्गन और जो रूट के बीच 42 गेंदों में 86 रन की पार्टनरशिप हो गयी थी। चहल, जिन्होंने खेल के शुरुआत में ही सैम बिलिंग्स को डक पर आउट कर दिया था इसके बाद अपने शानदार स्पेल के साथ मेहमानों की गाड़ी को पटरी से उतर दिया। अपने आखिरी 2 ओवरों से इस लेग स्पिनर ने एक अविश्वसनीय स्पेल के साथ इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तोड़ दिया। उन्होंने तेजी से बिगड़ती सतह का इस्तेमाल बेहद सटीकता और चतुराई से किया जिसका परिणाम यह हुआ कि इंग्लैड के आख़िरी 8 विकेट 8 रन पर गिर गए और इंग्लैंड 127 पर सिमट गया।
#2 डेविड मिलर - 101*(36) बनाम बांग्लादेश
जब वे खराब दौरे के अंतिम मैच के लिए पॉचेफस्टरूम के सेनवेस पार्क में उतरे तो बांग्लादेश को आगे आने वाली आपदा के बारे में कोई अंदाजा नहीं था। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने सबसे तेज टी -20 शतक जड़कर मेहमान टीम को तहस नहस कर दिया। डेविड मिलर ने पहले 10 गेंदो पर सिर्फ 12 रन बनाए, इसके बाद उन्होंने गियर बदलने के बाद रनों का तूफान लाने में देर नहीं की। मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने दक्षिण अफ्रीकी डैशर के भयानक हमले पर सबसे खराब प्रदर्शन किया। पारी के आखिरी ओवर में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सैफुद्दीन को लगातार पांच छक्के मारे। हालांकि वह 6 छक्कों वाले प्रदर्शन को करने में नाकामयाब रहे लेकिन मिलर ने केवल 35 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
#1 रोहित शर्मा - 118 (43) बनाम श्रीलंका
मिलर के रिकार्ड बुक में नाम लिखे जाने के दो महीने से कम समय के बाद ही रोहित शर्मा ने 35 बॉल पर शतकीय पारी खेलकर मिलर के बराबर पर अपना नाम दर्ज करा लिया। भारत के इस दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले की झड़ी लगा डाली। बेहतरीन टाइमिंग और शानदार स्ट्रोक प्ले के साथ गेंद को बार बार बॉउड्री तक पहुंचाया जाता था जिसे देखना वाकई शोभनीय था। विराट कोहली को कुछ जरुरी आराम देने के साथ रोहित ने श्रीलंका सीरीज के सीमित ओवरों के लिए कप्तानी का पदभार संभाला। दूसरे टी-20 में उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर एक शानदार 165 रन की ओपनिंग पारी खेली। स्टैंड-इन कप्तान जिन्होंने इसके पहले एकदिवसीय श्रृंखला में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था, उन्होंने इस बार फिर से मेहमान टीम के गेंदबाजों की खबर लेने का मन बना लिया था। रोहित की शानदार पारी में 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उन्होंने टी-20 की सबसे तेज़ शतकीय पारी के लिए मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत को संयुक्त-दूसरे उच्चतम स्कोर तक पहुंचाया। शॉट-मैनेजमेंट के लिए उपयुक्त स्थल पर सलामी बल्लेबाज के स्टाइलिश प्रदर्शन ने मेजबान टीम के लिए 88 रनों की एक विशाल जीत दिला दी। लेखक- राम कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी