साल 2017 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किए गए 5 बेहतरीन प्रदर्शन

rashid

#3 यजुवेन्द्र चहल- 6/25 बनाम इंग्लैंड

Ad

chahal

2017 के पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज टी-20 क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाया था। इस सबसे छोटे प्रारूप में ऐसे महत्वपूर्ण स्पेल आमतौर पर कम ही देखने को मिलते हैं। हालांकि 1 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लेकर चहल ने सबके मुंह में ताला लगा दिया। चहल का 6/25 का आंकड़ा टी-20 क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। सीरीज़ के निर्णायक मैच में 203 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा था क्योंकि कप्तान इयोन मोर्गन और जो रूट के बीच 42 गेंदों में 86 रन की पार्टनरशिप हो गयी थी। चहल, जिन्होंने खेल के शुरुआत में ही सैम बिलिंग्स को डक पर आउट कर दिया था इसके बाद अपने शानदार स्पेल के साथ मेहमानों की गाड़ी को पटरी से उतर दिया। अपने आखिरी 2 ओवरों से इस लेग स्पिनर ने एक अविश्वसनीय स्पेल के साथ इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तोड़ दिया। उन्होंने तेजी से बिगड़ती सतह का इस्तेमाल बेहद सटीकता और चतुराई से किया जिसका परिणाम यह हुआ कि इंग्लैड के आख़िरी 8 विकेट 8 रन पर गिर गए और इंग्लैंड 127 पर सिमट गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications