#2 डेविड मिलर - 101*(36) बनाम बांग्लादेश
जब वे खराब दौरे के अंतिम मैच के लिए पॉचेफस्टरूम के सेनवेस पार्क में उतरे तो बांग्लादेश को आगे आने वाली आपदा के बारे में कोई अंदाजा नहीं था। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने सबसे तेज टी -20 शतक जड़कर मेहमान टीम को तहस नहस कर दिया। डेविड मिलर ने पहले 10 गेंदो पर सिर्फ 12 रन बनाए, इसके बाद उन्होंने गियर बदलने के बाद रनों का तूफान लाने में देर नहीं की। मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने दक्षिण अफ्रीकी डैशर के भयानक हमले पर सबसे खराब प्रदर्शन किया। पारी के आखिरी ओवर में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सैफुद्दीन को लगातार पांच छक्के मारे। हालांकि वह 6 छक्कों वाले प्रदर्शन को करने में नाकामयाब रहे लेकिन मिलर ने केवल 35 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
Edited by Staff Editor