साल 2017 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किए गए 5 बेहतरीन प्रदर्शन

rashid

#1 रोहित शर्मा - 118 (43) बनाम श्रीलंका

rohit

मिलर के रिकार्ड बुक में नाम लिखे जाने के दो महीने से कम समय के बाद ही रोहित शर्मा ने 35 बॉल पर शतकीय पारी खेलकर मिलर के बराबर पर अपना नाम दर्ज करा लिया। भारत के इस दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले की झड़ी लगा डाली। बेहतरीन टाइमिंग और शानदार स्ट्रोक प्ले के साथ गेंद को बार बार बॉउड्री तक पहुंचाया जाता था जिसे देखना वाकई शोभनीय था। विराट कोहली को कुछ जरुरी आराम देने के साथ रोहित ने श्रीलंका सीरीज के सीमित ओवरों के लिए कप्तानी का पदभार संभाला। दूसरे टी-20 में उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर एक शानदार 165 रन की ओपनिंग पारी खेली। स्टैंड-इन कप्तान जिन्होंने इसके पहले एकदिवसीय श्रृंखला में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था, उन्होंने इस बार फिर से मेहमान टीम के गेंदबाजों की खबर लेने का मन बना लिया था। रोहित की शानदार पारी में 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उन्होंने टी-20 की सबसे तेज़ शतकीय पारी के लिए मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत को संयुक्त-दूसरे उच्चतम स्कोर तक पहुंचाया। शॉट-मैनेजमेंट के लिए उपयुक्त स्थल पर सलामी बल्लेबाज के स्टाइलिश प्रदर्शन ने मेजबान टीम के लिए 88 रनों की एक विशाल जीत दिला दी। लेखक- राम कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी

App download animated image Get the free App now