#1 रोहित शर्मा - 118 (43) बनाम श्रीलंका
मिलर के रिकार्ड बुक में नाम लिखे जाने के दो महीने से कम समय के बाद ही रोहित शर्मा ने 35 बॉल पर शतकीय पारी खेलकर मिलर के बराबर पर अपना नाम दर्ज करा लिया। भारत के इस दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले की झड़ी लगा डाली। बेहतरीन टाइमिंग और शानदार स्ट्रोक प्ले के साथ गेंद को बार बार बॉउड्री तक पहुंचाया जाता था जिसे देखना वाकई शोभनीय था। विराट कोहली को कुछ जरुरी आराम देने के साथ रोहित ने श्रीलंका सीरीज के सीमित ओवरों के लिए कप्तानी का पदभार संभाला। दूसरे टी-20 में उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर एक शानदार 165 रन की ओपनिंग पारी खेली। स्टैंड-इन कप्तान जिन्होंने इसके पहले एकदिवसीय श्रृंखला में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था, उन्होंने इस बार फिर से मेहमान टीम के गेंदबाजों की खबर लेने का मन बना लिया था। रोहित की शानदार पारी में 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उन्होंने टी-20 की सबसे तेज़ शतकीय पारी के लिए मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत को संयुक्त-दूसरे उच्चतम स्कोर तक पहुंचाया। शॉट-मैनेजमेंट के लिए उपयुक्त स्थल पर सलामी बल्लेबाज के स्टाइलिश प्रदर्शन ने मेजबान टीम के लिए 88 रनों की एक विशाल जीत दिला दी। लेखक- राम कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी