जोहानिसर्ग के वांडरर्स मैदान पर जब भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होती हैं, तब दिमाग में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए उस ऐतिहासिक वनडे मैच की याद खुद-ब-खुद आ जाती है, जब 438 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल की थी। 3 मैचों की सीरीज में पहला टी-20 मैच हारने के बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अफ्रीकी टीम ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 204 रन बना डाले। पहले क्विंटन डी कॉक ने प्रोटियाज को धमाकेदार शुरुआत दिलाई फिर फाफ डू प्लेसी ने 41 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली और अंत में डेविड मिलर ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन बनाने में मदद की। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और सस्ते में एरोन फिंच का विकेट गया दिया। उनके साथ बल्लेबाजी करने उतरे शेन वाटसन अच्छी तरह से गेंद नहीं खेल पा रहे थे। कप्तान स्टीव स्मिथ भी सस्ते में निपट गए इसके बाद वाटसन भी 15 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने। पहले 6 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम 32 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में थी। लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। मैक्सवेल 43 गेंदों पर 75 रन बनाकर खेल रहे थे, वहीं वार्नर भी 40 गेंदों पर 77 रन बनाकर खेल रहे थे। कंगारुओं को जीत के लिए 7 गेंदों पर 12 रनों की जरुरत थी और ऐसा लगा कि ये दोनों बल्लेबाज आसानी से इस स्कोर को बना लेंगे। लेकिन तभी मैच में नया ट्विस्ट आ गया। ग्लेन मैक्सवेल 75 रन के स्कोर पर एबी डिविलियर्स को कैच थमाकर चलते बने । इसके अगले ही ओवर की पहली ही गेंद पर कगिसो रबादा ने वार्नर को भी पवेलियन भेज दिया। अफ्रीकी टीम की उम्मीदें एक बार फिर से इस मैच में जग गईं। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे और क्रीज पर थे जेम्स फॉकनर और मिचेल मार्श। दोनों बल्लेबाजों ने किसी तरह पहली 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर थे मिचेल मार्श और गेंदबाजी कर रहे थे कगिसो रबादा। मैच का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका था। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के ही चेहरे पर प्रेशर साफ नजर आ रहा था। लेकिन मिचेल मार्श ने इस प्रेशर को झेल लिया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की विजयगाथा लिख दी।