टी-20 वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि इंग्लैंड की टीम इस इवेंट के फाइनल तक पहुंचेगी। लेकिन सभी की धारणाओं को गलत साबित करते हुए इंग्लिश टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक पहुंची। फाइनल में इंग्लिश टीम का मुकाबला था वेस्टइंडीज की टीम से। दोनों में से अगर कोई भी टीम जीतती तो 2 टी-20 विश्व कप जीतने का इतिहास बनाती। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले 5 ओवरों में 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद जोए रुट और जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिएअच्छी साझेदारी निभाई। दोनों ने स्पिनरों के अनुकूल पिच पर समझदारी से बल्लेबाजी की और 61 रनों की अहम पार्टनरशिप की। ब्रेथवेट ने बटलर को ब्रावों के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। बटलर ने 36 रनों की अहम पारी खेली। कुछ ओवर के बाद जोए रुट, मोइन अली और बेन स्टोक्स भी 4 गेंदों के अंदर चलते बने और जल्द ही इंग्लैंड का स्कोर 14.1 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन हो गया। आखिर के ओवरो में डेविड विले ने आक्रामक पारी खेलकर इंग्लिश टीम का स्कोर 20 ओवरों में 155 रन बनाया। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्टइंडीज ने दूसरे ओवर में ही जॉनसन चार्ल्स और क्रिस गेल का विकेट गंवा दिया। दोनों ही खतरनाक बल्लेबाजों को जोए रुट ने आउट किया।इसके बाद विले ने लेंड्ल सिमेंड्स को जीरो पर आउट कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। कैरिबियाई टीम 11 रनों पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद ड्वेन ब्रावो और मार्लोन सैमुअल्स ने 69 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। आदिल रशीद ने ब्रावो को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। ब्रावो ने 25 रन बनाए। इसके बाद आंद्रे रसेल और डैरेन सैमी भी सस्ते में आउट हो गए। अब वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 27 गेंदों पर 49 रनों की दरकार थी। इसी बीच मार्लोन सैमुअल्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वो एक छोर से टीम को संभाले हुए थे। सैमुअल्स को युवा ऑलराउंडर क्रेग ब्रैथवेट का अच्छा साथ मिला। वेस्टइंडीज की टीम को इतिहास बनाने के लिए आखिरी ओवर में 19 रन की जरुरत थी। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करने आए बेन स्टोक्स और उनके सामने थे कार्लोस ब्रेथवेट जिनको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उस वक्त तक कोई नहीं जानता था। लेकिन अगली 4 गेंदों पर ब्रेथवेट ने जो कारनामा किया उसकी धमक पूरी दुनिया में सुनाई दी। सबको लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम के लिए आखिरी ओवर में 19 रन बनाना नामुमकिन होगा, लेकिन ब्रेथवेट ने स्टोक्स की पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिला दी। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वेस्टइंडीज ने 19 रन महज 4 गेंद पर बना लिए हैं। लेकिन ब्रेथवेट ने अपने छक्कों से क्रिकेट के पन्नों पर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया।