इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन और क़ाबिलियत को देखकर आप भी कहेंगे कि इन्हें वह मुक़ाम नहीं मिला जिसके हक़दार थे
Advertisement
क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो मैदान पर हों या फिर मैदान से बाहर हर तरफ़ वह सुर्ख़ियां बटोरने में लगे रहते हैं। उसी तरह कुछ ऐसे भी क्रिकेटर होते हैं, जो क़ाबिलियत के तो धनी होते हैं लेकिन उसके बावजूद सुर्ख़ियों में नहीं रह पाते।
इसकी वजह या तो वह किसी चीज़ शिकार हो जाते हैं या फिर टीम का कोई दूसरा खिलाड़ी उन्हें दबा देता है, जानकर नहीं बल्कि दूसरे चमकीले और सुर्खियां बटोरने वाले खिलाड़ी की वजह से वह दब जाते हैं।
आपके सामने हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की फ़ेहरिस्त लेकर आए हैं, जो ख़ुद मैच विनर होते हुए भी कभी लाइमलाइट में नहीं आ पाए:
#1 चमिंडा वास
श्रीलंका की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों में चमिंडा वास का नाम सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में शुमार है। वास को गेंद अंदर और बाहर दोनों तरफ़ स्विंग कराने में महारत हासिल थी। वास ने टेस्ट क्रिकेट में 355 विकेट हासिल किए हैं और वनडे में उनके नाम 400 शिकार हैं। मुथैया मुरलीधरण के बाद वास श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज़ थे।
वास का ये शानदार करियर भी उन्हें सुर्खियों से दूर ही रखता रहा, शायद इसकी वजह ये थी कि वह हमेशा मुरलीधरण के साथ खेला करते थे और सारी सुर्ख़ियां मुरली बटोर ले जाते थे। मुरली हमेशा शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तो लाइमलाइट में तो रहते ही थे, साथ ही विवादों के साथ भी उनका गहरा नाता था।
दूसरी तरफ़, चमिंडा वास काफ़ी शांत स्वाभाव के और मीड़िया से दूर रहना पसंद करते थे, शायद यही वजह रही कि उनको वह पहचान नहीं मिली, जिसके वह हक़दार थे।