Ad
लंबे कद से बिल्कुल सटिक लाइन लेंथ पर तेज़ गेंद डालना, ये है मोर्ने मोर्केल की पहचान, दक्षिण अफ़्रीका का ये तेज़ गेंदबाज़ किसी भी टीम में जगह बना सकता है। लेकिन मोर्ने मोर्केल अपनी टीम यानी दक्षिण अफ़्रीकी टीम में कभी वह मुक़ाम हासिल नहीं कर पाए, जिसके वह हक़दार थे। कई मैचों में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से प्रोटियाज़ को जीत दिलाने वाले मोर्ने मोर्केल हमेशा डेल स्टेन के पीछे ही रहे। शायद अब मोर्केल के पास एक मौक़ा है, कि वह एक बार फिर अपनी काब़िलियत को साबित करें और इस टीम के नंबर-1 गेंदबाज़ का तमग़ा हासिल करें।
Edited by Staff Editor