ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी, जिनकी गेंदो का सामना करना किसी भी बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं था। गिलेस्पी ने 71 टेस्ट क्रिकेट में 259 विकेट और वनडे में 142 विकेट लेने वाला ये दाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रॉ का सबसे शानदार जोड़ीदार था। लेकिन यही चीज़ गिलेस्पी को हमेशा पर्दे के पीछे रख देती है, और उन्हें ग्लेन मैकग्रॉ का जोड़ीदार तो माना जाता है, पर लोग उनकी उन उपलब्धियों को भूल जाते हैं जब अकेले दम पर इस गेंदबाज़ ने कई मैचों में कंगारुओं को जीत दिलाई थी। जेसन गिलेस्पी के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी है, जो उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2006 में बनाया था और इत्तेफ़ाक से वह टेस्ट गिलेस्पी के लिए आख़िरी टेस्ट हो गया। गिलेस्पी भी उन क्रिकेटरों में शुमार हो गए, जिन्हें वह मुक़ाम हासिल न हो सका, जो होना चाहिए था।