5 बातें जो दिलीप ट्रॉफ़ी में हुए प्रयोग के बाद रहीं महत्वपूर्ण

pink-ball-1473864972-800
#5 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन
gg-1473865636-800

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचो की सीरीज़ के लिए भारतीय चयनकर्ता ग्रेटर नोएडा में खेले गए दिलीप ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच में शुरू से ही मौजूद थे। चयनकर्ता चाहते थे कि 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम का चयन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर हो। हालांकि 15 सदस्यीय भारतीय दल में चयनकर्ताओं ने कई ऐसे खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ कर दिया, जिनका प्रदर्शन दिलीप ट्रॉफ़ी में बेहतरीन रहा था। जिनमें सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का। गंभीर ने 3 मैचो की 5 पारियों में 4 अर्धशतक और 2 90+ के स्कोर के साथ 356 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत क़रीब 71 की रही। लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने गंभीर के नाम पर चर्चा तक नहीं की। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ गंभीर के अलावा शेल्डन जैक्सन, मयंक अग्रवाल और कुलदीप यादव ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया। हालांकि भारत को इस सीज़न 13 टेस्ट खेलने हैं, लिहाज़ा इन्हें मौक़ा मिल सकता है।

App download animated image Get the free App now