साल 2000-2009 के बीच की 5 सबसे बेहतरीन वनडे टीमें

#4 श्रीलंका
Ad

1996 विश्वकप जीतने वाली श्रीलंका की टीम ने अगले दशक में भी अपना शानदार खेल जारी रखा। श्रीलंका के पास उस समय के दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज थे। पारी की शुरुआत करने वाले सनथ जयसूर्या गेंदबाजी पर काल बनकर टूटते थे। वह कई मौकों पर शुरूआती ओवरों में ही मैच का नतीजा फिक्स कर देते थे। सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले उपुल थरंगा और फिर तिलकरत्ने दिलशान ने उनका बखूबी साथ निभाया। म्धय्क्रम में उनके पास उस समय के दो सबसे महान बल्लेबाज कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने थे। इसके साथ ही श्रीलंका के पास हमेशा ऐसे ऑलराउंडर रहे हैं जिसने टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया है। 2000 के शुरूआती सालों में टीम के पास रसेल अर्नोल्ड और फरवीज महरूफ थे तो अंतिम वषों में एंजलो मैथ्यूज ने उनकी जगह ले ली। गेंदबाजी की बात करें तो उनके पास वनडे क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन थे। दोनों ही गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने की क्षमता रखते थे। लसिथ मलिंगा के आने से उनकी गेंदबाजी और खतरनाक हो गई। अंतिम ओवेरों में लगातार योर्कर मारने की क्षमता रखने वाले मलिंगा ने नुवन कुलासेकरा और दिलहारा फर्नान्डो के साथ मिलकर विपक्षी टीम को खासा परेशान किया। जनवरी 2000 से दिसम्बर 2009 तक वनडे में प्रदर्शन मैच- 276, जीत- 155, हार- 111, बेनतीजा- 19, जीत प्रतिशत- 56.15 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002: चैंपियन आईसीसी विश्व कप 2007: फाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000: सेमीफाइनलिस्ट

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications